लवकुश मंदिर -वाल्मीकि आश्रम में भगवान के विग्रहों की हुई प्राण प्रतिष्ठा
Ayodhya News - अयोध्या के रामकोट मोहल्ले में लवकुश मंदिर में प्राचीन और नवीन विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा समारोहपूर्वक की गई। इसमें 108 शिवलिंग, मां गंगा, मां दुर्गा के नौ स्वरूप और अन्य विग्रह शामिल हैं। महंत...

अयोध्या, संवाददाता। रामकोट मोहल्ले में स्थित लवकुश मंदिर -वाल्मीकि आश्रम में शनिवार को प्राचीन विग्रहों के साथ नवीन विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूर्वक हो गयी। मंदिर में 108 शिवलिंग के अलावा मां गंगा एवं मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतिष्ठा की गयी है। इसके अलावा दक्षिणाभिमुख हनुमान जी एवं राम दरबार की भी प्रतिष्ठा कराई गई है। इन विग्रहों के कारण यह मंदिर अपने आप में एक अनूठा स्थान बन गया है। इसके पहले अयोध्या में मां गंगा का कोई मंदिर भी नहीं था। इस मौके पर मंदिर के वर्तमान महंत रामकेवल दास ने भगवान की आरती की। इस दौरान मंदिर के उत्तराधिकारी महंत रामदास की महंताई भी समारोह पूर्वक कराई गयी।
इस दौरान रामनगरी के संत-महंतो के अलावा भाजपा के गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने भी पहुंच कर नवनियुक्त महंत को अपनी शुभकामना दी। इसके साथ ही महज्जरनामे के रूप में तैयार किए गए विलेख पर साक्षी के रूप में हस्ताक्षर भी किया। इस मौके पर शिष्य परम्परा के श्रद्धालुओं ने संत-महंतो का आर्शीवाद लिया और नये महंत को आजीवन सहयोग का आश्वासन भी दिया। महंताई समारोह में आए अतिथियों का स्वागत वयोवृद्ध महंत राम केवल दास के अलावा नये उत्तराधिकारी महंत ने भी किया। इस अवसर पर बिंदु गद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य, जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य, द्वाराचार्य महंत राम भूषण दास, महंत अवधेश दास, महंत जन्मेजय शरण, निर्वाणी अखाड़ा महंत मुरली दास, बसंतिया पट्टी के महंत राम चरन दास, सागरिया पट्टी के उत्तराधिकारी महंत संजय दास, हरिद्वारी पट्टी के उत्तराधिकारी महंत राजेश दास, गद्दी नशीन महंत प्रेम दास के प्रतिनिधि डा. महेश दास, महंत सुरेन्द्र दास, महंत रामशरण दास, महंत गिरीश दास, महंत रामनरेश दास, महंत रामकुमार दास, पुजारी रमेश दास, महंत सत्यदेव दास, उपेंद्र दास, मनीराम दास व आचार्य द्विजेंद्र नारायण मिश्र व व्यंकटेश मिश्र अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।