Illegal Sand Mining Raided in Ayodhya Police Seize Excavator अवैध बालू घाट पर पुलिस-प्रशासन का छापा , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsIllegal Sand Mining Raided in Ayodhya Police Seize Excavator

अवैध बालू घाट पर पुलिस-प्रशासन का छापा

Ayodhya News - अयोध्या में सरयू के कछार क्षेत्र में अवैध बालू खनन की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा। एक पोकलैंड मशीन जब्त की गई है। मामले की जाँच खान विभाग द्वारा की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध बालू...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 25 March 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
अवैध बालू घाट पर पुलिस-प्रशासन का छापा

अयोध्या संवाददाता। सरयू के कछार क्षेत्र में अवैध रूप से बालू घाट के संचालन की शिकायत पर पुलिस-प्रशासन ने माझा क्षेत्र में छापा मार खनन में लगी एक पोकलैंड जब्त की है। मामला अवैध खनन से जुड़ा होने के कारण प्रकरण खान विभाग को संदर्भित किया गया है। फ़िलहाल अभी तक प्रकरण में कोई रिपोर्ट और कार्रवाई नहीं हो पाई है। खान विभाग की ओर से मामले की जाँच जारी होने की बात कही जा रही है। रविवार की मध्य रात्रि के बाद लगभग दो बजे उपजिलाधिकारी सदर विकासधर दूबे और क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी की टीम ने गोपनीय योजना बनाकर प्राइवेट वाहन से सादे वर्दी में सरयू किनारे स्थित अयोध्या कोतवाली के तिहुरा मांझा पहुंचे तो देखा कि मौके पर बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से बालू का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इसके बाद एसडीएम और सीओ ने अयोध्या कोतवाली पुलिस को मौके पर बुला लिया तथा एक सफेद स्कार्पियो और उस पर सवार युवक और बालू खनन में लगी पोकलैंड मशीन को पकड़वा ले गए। पोकलैंड मशीन के चालक ने अपने वाहन को बचाने के लिए पाइप काट डाली लेकिन पुलिस-प्रशासन की सख्ती के सामने उसकी एक न चली। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मिलीभगत के चलते काफी दिनों से यहां अवैध बालू घाट का संचालन किया जा रहा है। अवैध बालू घाट से बालू की बिक्री और जगह-जगह भंडारण ही नहीं हो रहा बल्कि यहां से बालू सरकारी निर्माण कार्य में भी आपूर्ति की जा रही थी। हालाँकि सोमवार को हिरासत में लिए गए युवक तथा उसकी स्कार्पियो को पुलिस ने छोड़ दिया।

क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने सोमवार को बताया कि मामला खनन से जुड़ा था,इसलिए प्रकरण को जाँच और कार्रवाई के लिए खान निरीक्षक को सिपुर्द किया गया है। वहीं खान निरीक्षक आशीष द्विवेदी का कहना है कि जानकारी पर वह मौके पर गए थे। अभी तक की जाँच-पड़ताल में बालू के अवैध खनन की पुष्टि हुई है। मामले में जाँच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

--------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।