प्रेम विवाह के बाद साथ न रखने पर केस दर्ज
Ayodhya News - तारुन नामक युवक और युवती के बीच मोबाइल के माध्यम से प्रेम हुआ और विवाह किया गया। लेकिन युवक ने विवाह के बाद प्रेमिका को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की, जिसमें युवक पर गर्भपात कराने...

तारुन। एक युवती व युवक में मोबाइल के जरिए प्रेम परवान चढ़ा और विवाह कर लिया। अब युवक ने प्रेमिका को साथ रखने से इंकार कर दिया और घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता महराजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। आरोप है कि तारुन थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक मोबाइल से तीन साल से बता करता था और प्रेम था। थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर पर ईश्वर को साक्षी मानकर शादी भी की थी। गर्भवती होने के बाद युवक ने दवा देकर भ्रूण की हत्या कर दी। प्रेमी पति घर मे रखने का बहाना बनाता रहा और अब गाली- गलौज देते हुए घर से निकाल दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।