अनाधिकृत ई- रिक्शा संचालन पर कार्रवाई में सर्वर बना बाधा
Ayodhya News - अयोध्या में परिवहन विभाग ने अनधिकृत ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया। हालांकि, टैबलेट के सर्वर डाउन होने से कार्रवाई प्रभावित हुई। बावजूद इसके, विभाग ने 17 वाहनों को सीज किया। एआरटीओ और यात्रीकर अधिकारी...

अयोध्या, संवाददाता। परिवहन विभाग की ओर से अनाधिकृत तरीके से संचालित ई- रिक्शा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई में सर्वर बाधा बना रहा। कार्रवाई के लिए उपलब्ध कराए गए टैबलेट में नेट का सर्वर डाउन होने से गुरूवार को कार्य प्रभावित रहा, हालांकि परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने दिनभर में मशक्कत के बाद 17 वाहनों को सीज किया। प्रदेश सरकार के आदेश के अनुपालन में परिवहन विभाग मुख्यालय के निर्देश के अनुक्रम में गुरूवार को एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन) डॉ. आरपी सिंह एवं यात्रीकर अधिकारी रानी सेंगर के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने अयोध्या धाम जंक्शन और रौनाही थाना क्षेत्र में चेकंग अभियान चलाया। इस अभियान में यातायात निरीक्षक अयोध्या धाम अजय कुमार यादव व टीम शामिल रही। हालांकि परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल के अलावा यातायात पुलिस भी सर्वर डाउन होने की वजह से कार्रवाई में परेशानी का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।