सेवानिवृत्त प्राचार्य व शिक्षा नेता उदय नारायण तिवारी हुए सम्मानित
Ayodhya News - अयोध्या में अनादि ब्रहम संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य उदय नारायन तिवारी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रदेश मंत्री डा. घनश्याम तिवारी ने उनकी निष्ठा और शिक्षकों के...

अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत संघ के प्रदेश मंत्री डा. घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में अनादि ब्रहम संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अशर्फी भवन में सेवा निवृत्त अंग्रेजी प्रवक्ता व भूतपूर्व प्रधानाचार्य उदय नारायन तिवारी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान से अभिभूत शिक्षक नेता व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तिवारी ने कहा कि आप सबके सहयोग और सम्बल से हमेशा शिक्षक -कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष करते हुए संगठन की एकता को बल प्रदान करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद भी आगे संस्कृत भाषा और संस्कृति के साथ सभी के सम्मान की रक्षा के संघर्ष करता रहूंगा।
इसके पहले प्रदेश मंत्री डा. घनश्याम ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तिवारी की निष्ठा व ईमानदारी के साथ जुझारू पन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव शिक्षकों के सम्मान को सर्वोपरि रखा और कभी प्रशासनिक दबाव में गलत समझौता नहीं किया। उनका यह साहसिक कार्य सभी के लिए प्रेरणादायक रहा। इसके पहले उनका माल्यार्पण करने के साथ अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह के अलावा धार्मिक पुस्तकें भेंट कर उन्हें संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता डेडराज बीजराज संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रामानंद शुक्ल व संचालन वरिष्ठ आचार्य पंडित रघुनाथ दास शास्त्री ने किया। इसके पहले अनादि ब्रह्म सं.उ. मा. विद्यालम के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार त्रिपाठी ने वटुक ब्रह्मचारियों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्राचार्य - श्रीनारायण संस्कृत महाविद्यालम रानोपाली रामभद्र दास, मंडलीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी, जिला मंत्री विजय द्विवेदी, जिलाध्यक्ष दिलीप द्विवेदी, -विभागाध्यक्ष त्रिदण्डदेव अवनीन्द्र कुमार मिश्र, प्राचार्य - श्रीनिवास बोधायन संस्कृत महाविद्यालय तोताद्रि मठ कुलदीप मिश्र, प्रवक्ता डा. जयगुरुदेव शुक्ल सहित लगभग अधिकांश संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। जानकी घाट अजय कुमार, जगन्नाथ तिवारी, सन्तोष तिवारी, उदित पाण्डेय, राकेश शुक्ल व राजेश वर्मा ने मंगलाशासन के साथ समारोह का समापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।