पत्नी की पिटाई कर घर से निकाला, पति पर केस दर्ज
Ayodhya News - मवई के बहांपुर गांव में एक महिला ने अपने पति सूरज पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर...

मवई। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बहांपुर मजरे भवानीपुर में एक महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए लाठी- डंडा से मारने व घर से भगा देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता रीता ने बाबा बाजार थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति सूरज ने दहेज की मांग को लेकर भद्दी- भद्दी गालियां देते हुए लाठी- डंडा से पिटाई की और घर से निकाल दिया। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति सूरज पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक करुण कुमार मौर्य को सौंपी गई है।
-----------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।