डीजे की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
Azamgarh News - मेंहनगर में रविवार की रात चोरों ने देवरिया चट्टी स्थित एक डीजे की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। दुकान के मालिक रामसर्वेश राजभर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन चोरों का कोई...

मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मेंहनगर-खरिहानी मुख्य मार्ग पर स्थित देवरिया चट्टी के समीप रविवार की रात्रि डीजे की दुकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान में रखे लाखों रुपये का सामान उठा ले गए।
देवरिया गांव निवासी रामसर्वेश राजभर पुत्र राम नवल राजभर की गांव के चट्टी पर डीजे की दुकान है। वे प्रत्येक दिन की तरह रविवार की रात में अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। रात में चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान में रखा डीजे मशीन, फोकस लाइट समेत अन्य कीमती सामान पिकअप पर लादकर फरार हो गए। सोमवार की सुबह में चोरी की जानकारी डीजे मालिक को हुई तो उसने घटना कि सूचना डायल 112 पर फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद वापस लौट गयी। पीड़ित ने मेंहनगर थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।