Lightning Strikes in Azamgarh Three Dead 12 Injured in Storm वज्रपात से तीन की मौत, बारह झुलसे , Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsLightning Strikes in Azamgarh Three Dead 12 Injured in Storm

वज्रपात से तीन की मौत, बारह झुलसे

Azamgarh News - आजमगढ़ में गुरुवार सुबह तेज आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक युवती भी शामिल है। 12 लोग झुलस गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। सभी झुलसे लोगों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 11 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
वज्रपात से तीन की मौत, बारह झुलसे

आजमगढ़, संवाददाता। जिले में गुरुवार की सुबह तेज आंधी और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। अहरौला संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के रेहड़ा गांव निवासी 23 वर्षीय संजू पुत्री स्व. महेंद्र अपनी मां के साथ गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे खेत में गई थी। मां के साथ खेत से भूसा लेकर घर आ रही थी। संजू अपनी मां से कुछ आगे चल रही थी। इस दौरान अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी मां की चीखपुकार सुनकर गांव के लोग पहुंचे। संजू को अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृत संजू तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। वह बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। छात्रों को ट्यूशन पढ़ाकर घर का खर्च चलाती थी। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सरायमीर संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के छित्तेपुर बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 65 वर्षीय जाकिर पुत्र स्व. करामत की मौत हो गई। वह मूल रूप से दीदारगंज थाना क्षेत्र के बैरीडीह गांव के निवासी थे। वह सरायमीर थाना क्षेत्र के नोनारी कंकाली बस्ती में अपनी बेटी की ससुराल आए थे। घटना के समय साइकिल से कहीं जा रहे थे। मृत जाकिर के चार पुत्र और पांच पुत्रियां हैं। मेंहनगर संवाददाता के अनुसार, हटवा खालसा गांव में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 36 वर्षीय पुरोहित संदीप पांडेय पुत्र स्व. जयप्रकाश पांडेय की मौत हो गई। मृत संदीप पांडेय मेंहनगर कस्बे के वार्ड नंबर आठ जवाहर नगर के निवासी थे।

हादसे में हटवा खालसा गांव निवासी 27 वर्षीय परवेश यादव पुत्र रामजनम यादव, आजाद यादव पुत्र राधेश्याम यादव, अवधेश यादव पुत्र सुक्खू यादव, पटना अहियाई गांव निवासी कोमल शर्मा, सुनील शर्मा झुलस गए। सभी को मेंहनगर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डाक्टर ने परवेश यादव की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आकाशीय बिजली से झुलसे परवेश यादव का हटवा खालसा गांव में ननिहाल है। वह अपने ननिहाल में नेवासा पर रहता है। परवेश की नानी 80 वर्षीया इंद्रावती पत्नी कलपू का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था। गुरुवार को उनका दसवां का कर्मकांड था। संदीप पांडेय घटना के समय परवेश की नानी का दसवां का कर्मकांड करा रहे थे। तभी आकाशीय बिजली गिरी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत संदीप पांडेय की पत्नी विंध्यवासिनी का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।

ईंट-भट्ठा पर बिजली गिरने से बालिका समेत सात मजदूर झुलसे

मिल्कीपुर। आजमगढ़-अंबेडकर नगर जनपद की सीमा पर स्थित सेहरी गांव में बारिश के दौरान गुरुवार को सुबह आकाशीय बिजली गिरने से छह भट्ठा मजदूर और एक बालिका झुलस गई। सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। झुलसने वालों में 15 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री रमेश, उसकी मां रेशमा, 35 वर्षीय रामबेटी पत्नी जगदीश निवासी बरही पुरवा थाना लहापुर जनपद सीतापुर, 30 वर्षीय विजय पाल और उसकी पत्नी पूनम निवासी परसिया थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, 55 वर्षीय मनीषा पत्नी नरेश निवासी लखनियापुर थाना सकरना जिला सीतापुर और पांच वर्षीय कविता पुत्री सर्वेश निवासी टाड़ा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर शामिल हैं। इनमें मनीषा, पूनम और रामबेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।