सदमा नूरी से रानी बन युवती ने प्रेमी से किया विवाह
Azamgarh News - आजमगढ़ के प्रेमी युगल, राजाबाबू और सदमा नूरी ने पुरानी कोतवाली मंदिर में शादी की। तीन माह पहले दोनों में प्रेम हुआ था। धर्म की दीवारों के बावजूद, उन्होंने कोर्ट मैरिज के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ...

आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर क्षेत्र के प्रेमी युगल ने गुरुवार को शहर के पुरानी कोतवाली मंदिर में शादी की। सदमा नूरी से रानी बनकर युवती ने मंदिर में प्रेमी के साथ सात फेरे लिए। तीन माह पूर्व दोनों में प्रेम हुआ था। मुबारकपुर कस्बे के नया पुरा मोहल्ला निवासी राजाबाबू प्रजापति क्षेत्र के चकसिकठी गांव निवासी सदमा नूरी से तीन माह पूर्व मिला था। इसके बाद दोनों में नजदीकी बढ़ने लगी। दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन धर्म की दीवार आड़े आने लगी। आखिरकार गुरुवार को सदमा नूरी और राजाबाबू ने कोर्ट मैरिज करने के बाद शहर के पुरानी कोतवाली स्थित शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी कर ली। इस दौरान सदमा नूरी ने अपना नाम बदलकर रानी रख लिया। विवाह के दौरान राजाबाबू ने सदमा नूरी उर्फ रानी की मांग में सिंदूर भरा। दोनों ने मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हुए एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। शादी में सदमा नूरी के घरवाले शरीक नहीं हुए। जबकि राजाबाबू के घर वाले मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।