सार्वजनिक शौचालय पर लटक ताला
Azamgarh News - मुबारकपुर के नेवादा मोहल्ले में बना सार्वजनिक शौचालय एक साल से बंद है। स्थानीय लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं। मोहल्ले वालों ने नगर पालिका में शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। शौचालय का...

मुबारकपुर। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के नेवादा मोहल्ला में बना सार्वजनिक शौचालय का ताला नहीं खुलता है, जिससे स्थानीय लोग खुले में शौच जाने को विवश होते है। इसे लेकर मोहल्लासियों ने नगर पालिका में अपनी शिकायत भी दर्ज कराई बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुबारकपुर नगर नेवादा और अमिलो मुहल्ला के बीच नगर पालिका प्रशासन की ओर से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। शौचालय के निर्माण के बाद दो-चार दिन उक्त समय से खुला। इसके बाद शौचालय में कर्मचारी ताला बंद कर गायब हो गया। एक एक साल से उक्त शौचालय का ताला नहीं खुला। जिससे आसपास और राहगीरों को खुले में शौच आदि करने को विवश होना पड़ता है। मोहल्ला के शौकत, शमशीर, निजामुद्दीन आदि ने बताया शौचालय के निर्माण के बाद से ही एक-दो दिन खुलने के बाद शौचालय हमेशा बंद रहता है। शौचालय का ताला नहीं खुलता है। इससे लोगों को काफी दिक्क्तें उठानी पड़ती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।