उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से किया जायेगा बीस हजार पौधरोपण
Azamgarh News - आजमगढ़,संवाददाता। शिब्ली नेशनल कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को एक

आजमगढ़,संवाददाता। शिब्ली नेशनल कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को एक बैठक हुई। इस दौरान लक्ष्य वर्ष 2025—26 में पौधरोपण का शत—प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की रणनीति तैयार की गई। जिले में उच्च शिक्षा विभाग को बीस हजार पौधरोपण किया जाना है।
चीफ प्रॉक्टर डॉ. एहतेशामुल हक ने कहा कि पौधरोपण केवल एक कार्यक्त्रम नहीं, बल्कि हमारी भावी पीढ़ियों के लिए एक समृद्ध और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करने का संकल्प है। शिब्ली नेशनल कॉलेज को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का केंद्र बनाया गया है, और हम सभी को मिलकर लक्ष्य को न सिर्फ प्राप्त करना है, बल्कि इसे एक जन—आंदोलन का रूप देना है। क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र चौधरी ने कहा कि पौधरोपण् का लक्ष्य तभी सफल होगा, जब हम सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देंगे। संचालन नोडल प्रभारी पौधरोपण (उच्च शिक्षा ) डॉ. शफीउज्जमां ने किया। बैठक में जनपद के 22 ब्लॉकों के नोडल प्रभारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।