Tragic Death of Young Man Due to Electric Shock Before Sister s Wedding in Maharajganj करंट से झुलस कर युवक की मौत, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsTragic Death of Young Man Due to Electric Shock Before Sister s Wedding in Maharajganj

करंट से झुलस कर युवक की मौत

Azamgarh News - महराजगंज के गोसाईपुर गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। प्रविंद्र गोंड, जो अपनी बहन प्रियंका की शादी से पहले नहा रहा था, करंट से झुलस कर गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 10 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
करंट से झुलस कर युवक की मौत

महराजगंज,संवाददाता। महराजगंज थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर को करंट से झुलस कर युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। गया। इससे मौके पर ही मौत हो गई। दुल्हन के भाई की मौत से परिवार में चीख पुकार मच गया। बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गोसाईपुर निवासी 18 वर्षीय प्रविंद्र गोंड पुत्र स्व. बेचन गोंड की बहन प्रियंका की शादी 17 मई को है। 10 मई शनिवार को तिलक चढ़ाने के लिए परिवार वालों को जाना था। । शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे प्रविंद्र गोंड घर के हैंडपंप पर नहाने के लिए गया।

इस बीच हैंडपंप मेंबिजली मोटर से करंट उतर गया। करंट से प्रविंद्र गंभीर रूप से झुलस कर से जमीन पर लुढ़क गया। बड़ा भाई अरविंद सहित परिजन उसे उठा कर प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने रेफर कर दिया । जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। एक वर्ष पूर्व उसके पिता बेचन गोंड की मौत हो गई थी। तीन बहनों रोली, गुड़िया, प्रियंका और दो भाइयों में प्रविद्र गोड़ सबसे छोटा था । मौत से बहनों के साथ ही मां सुमन का बुरा हाल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।