कैशलेस चिकित्सा को कार्ड बनवाने को जुटी भीड़
Badaun News - उत्तर प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कर्मचारी और उनके आश्रितों के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं। आज अंतिम दिन कार्ड बनाए जाएंगे। अब...

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एवं सेवा निवृत कर्मचारी और उनके आश्रितों के पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कर्मचारी और उनके आश्रितों की विशेष कैंप में भीड़ जुटी रही। आज आखिरी दिन शिविर लगाकर कार्ड बनाए जायेंगे। बुधवार लगातार दूसरे दिन विकास भवन सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित किया गया है। यहां संयुक्त राज्य कर्मचारी शाखा बदायूं के जिलाध्यक्ष संजय कुमार आर्य के नेतृत्व में कैंप लगाकर कर्मचारी व उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत कार्ड बनाए जा रहे हैं। यहां जिले भर से कर्मचारी और उनके आश्रित बड़े संख्या में पहुंचे हैं। यहां शिविर के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत छह नये आवेदन आये हैं। वहीं 23 कार्ड इस योजना के तहत बनाए गए हैं। इसके अलावा 70 वर्ष से ऊपर 18 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। शिविर में आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ. वैभव गुप्ता सहित उनकी टीम ने कार्ड बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।