Ayushman Cards Created Under Pandit Deen Dayal Upadhyay Cashless Medical Scheme in Uttar Pradesh कैशलेस चिकित्सा को कार्ड बनवाने को जुटी भीड़, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAyushman Cards Created Under Pandit Deen Dayal Upadhyay Cashless Medical Scheme in Uttar Pradesh

कैशलेस चिकित्सा को कार्ड बनवाने को जुटी भीड़

Badaun News - उत्तर प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कर्मचारी और उनके आश्रितों के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं। आज अंतिम दिन कार्ड बनाए जाएंगे। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 24 April 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
कैशलेस चिकित्सा को कार्ड बनवाने को जुटी भीड़

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एवं सेवा निवृत कर्मचारी और उनके आश्रितों के पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कर्मचारी और उनके आश्रितों की विशेष कैंप में भीड़ जुटी रही। आज आखिरी दिन शिविर लगाकर कार्ड बनाए जायेंगे। बुधवार लगातार दूसरे दिन विकास भवन सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित किया गया है। यहां संयुक्त राज्य कर्मचारी शाखा बदायूं के जिलाध्यक्ष संजय कुमार आर्य के नेतृत्व में कैंप लगाकर कर्मचारी व उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत कार्ड बनाए जा रहे हैं। यहां जिले भर से कर्मचारी और उनके आश्रित बड़े संख्या में पहुंचे हैं। यहां शिविर के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत छह नये आवेदन आये हैं। वहीं 23 कार्ड इस योजना के तहत बनाए गए हैं। इसके अलावा 70 वर्ष से ऊपर 18 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। शिविर में आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ. वैभव गुप्ता सहित उनकी टीम ने कार्ड बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।