Chaitra Purnima Bath Safety Measures Implemented at Ganga Ghats चैत्र पूर्णिमा स्नान आज, कछला घाट पर कराई बैरीकेडिंग, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsChaitra Purnima Bath Safety Measures Implemented at Ganga Ghats

चैत्र पूर्णिमा स्नान आज, कछला घाट पर कराई बैरीकेडिंग

Badaun News - चैत्र पूर्णिमा स्नान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए नगर पंचायत और तहसील प्रशासन ने सुरक्षा के उपाय किए हैं। गंगा घाट पर बैरीकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती और अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 12 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
चैत्र पूर्णिमा स्नान आज, कछला घाट पर कराई बैरीकेडिंग

चैत्र पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर पंचायत और तहसील प्रशासन ने कमर कस ली है। गंगा में डूबने वाले हादसों को रोकने के लिए कछला गंगा घाट पर गहराई वाले स्थान पर बैरीकेडिंग करा दी गई है। साथ ही गंगाघाट पर गोताखोर भी तैनात किए गए हैं। दोनों ओर स्नान घाटों पर दस नावें भी लगाई गई हैं। वहीं पुलिस व्यवस्था भी चौकस की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। वहीं, थाना पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस भी मार्गों पर तैनात रहेगी, जिससे हाइवे पर यातायात सुचारू रह सके। कछला के भागीरथ घाट पर शनिवार 12 अप्रैल को पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में बदायूं सहित आसपास इलाके के कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, अलीगढ शिकोहाबाद, आगरा के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु निजी वाहनों के साथ बस और ट्रेन से गंगा स्नान करने आते हैं। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओ के वाहनों को अस्थाई पार्किंग में खड़ा कराने की व्यवस्था की है। किसी भी श्रद्धालु के वाहन को गंगा स्नान घाट तक ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं नगर पंचायत और तहसील प्रशासन के कर्मचारी गंगा घाट के दोनों ओर कैंप लगाकर मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।