सत्याग्रह में शामिल होने बिजली संविदाकर्मी लखनऊ रवाना
Badaun News - छंटनी के विरोध में संविदाकर्मी एकजुट हो गए हैं और लखनऊ में सत्याग्रह में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। इससे 56 उपकेंद्रों की बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गई है। संविदाकर्मियों ने प्रबंधन पर...

छंटनी के विरोध में संविदाकर्मी एकजुट हो गए हैं। इसके चलते जिले के संविदाकर्मी मंगलवार को लखनऊ में प्रबंध निदेशक पर होने वाले सत्याग्रह में शामिल होने रवाना हो गए। जिससे 56 उपकेंद्रों की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। संविदाकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन के लिए विद्युत निगम के प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने गत दिनों आदेश जारी कर 55 साल की आयुसीमा पार कर चुके कुशल व अकुशल संविदाकर्मियों की छंटनी करने का आदेश जारी किया था। इसके तहत जिले के 207 संविदाकर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई। वहीं,दूसरी ओर कार्यदाई ठेका भी समाप्त हो गया।
पिछले कई दिनों से छंटनी के विरोध में संविदाकर्मी विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं। संविदाकर्मियों ने हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा काम पर लौटाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया था। मांग पूरी न होने पर संविदाकर्मियों ने प्रबंध निदेशक कार्यालय लखनऊ पर छह मई को सत्याग्रह करने की चेतावनी दी थी। मंगलवार को संविदाकर्मी सत्याग्रह में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना हो गए। इसके बाद अधिकारियों को बिजली व्यवस्था सुचारु रखना चुनौती बना हुआ है। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।