Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFire Breaks Out in Mentha Factory in Badaun One Dead Firefighters Respond
मेंथा फैक्ट्री में भीषण आग पर पाया काबू, अब भी उठ रहे धुएं का गुबार,एक की मौत
Badaun News - बदायूं के कुड़ानरसिंहपुर गांव में मेंथा फैक्ट्री में रात को आग लग गई। इस हादसे में एक मजदूर की जलकर मौत हो गई। आग पर काबू पाने के लिए बरेली, बदायूं और मुरादाबाद से दमकल गाड़ियां भेजी गईं। आग की...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 22 May 2025 03:54 PM

बदायूं। मेंथा फैक्ट्री में भीषण आग पर पाया काबू, अब भी उठ रहे धुएं का गुबार,एक की मौत। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कुड़ानरसिंहपुर गांव के पास फैक्ट्री में रात को लगी थी आग। मेंथा फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर की जलकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम। बरेली, बदायूं और मुरादाबाद से आईं दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। आग की तीव्रता के चलते फैक्ट्री के आसपास के कई गांव कराए गए खाली। अफवाह फैलने पर उझानी कस्बे के लोग भी घबराकर भागे, प्रशासन ने की समझाइश। मेंथा फैक्ट्री में हुए नुकसान का आकलन करने में प्रशासनिक टीमें कर रही हैं जांच।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।