Massive fire in Badaun s Mentha Oil Factory continuous explosions Meerut Delhi Highway closed बदायूं की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग, लगातार धमाके, मेरठ-दिल्ली हाइवे किया बंद, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMassive fire in Badaun s Mentha Oil Factory continuous explosions Meerut Delhi Highway closed

बदायूं की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग, लगातार धमाके, मेरठ-दिल्ली हाइवे किया बंद

बदायूं की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में आंधी के बीच लगी आग गुरुवार की दोपहर तक धधकती रही। फैक्ट्री में हो रहे धमाकों के कारण इलाके को पहले ही खाली करा लिया गया है। बदायूं-मेरठ-दिल्ली हाइवे को भी एहतियातन बंद रखा गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
बदायूं की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग, लगातार धमाके, मेरठ-दिल्ली हाइवे किया बंद

यूपी के बदायूं में बुधवार रात तेज आंधी के बीच उझानी के कुड़ानरसिंहपुर गांव स्थित मेंथा ऑयल फैक्ट्री में भयावह आग लग गई। फैक्ट्री में आग की लपटें व धुएं का गुबार छा गया। फैक्ट्री के भीतर रखे वायलरों में लगातार हो रहे धमाकों की आवाजों ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस दौरान प्रशासन ने एहतियातन गांव को खाली करा लिया है। 100 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। घबराए ग्रामीण जान बचाने को घर छोड़कर खेतों की ओर भाग गए। आग बुझाने के लिए बदायूं के अलावा बरेली से फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को बुलाया गया है। दमकल की कई गाड़ियां घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सकीं। घटना के दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर तक आग धधकती रही। बदायूं-मेरठ- दिल्ली हाईवे को भी बंद करा दिया गया है।

भीषण आग को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए वहीं आसपास के गांव के भारी संख्या में लोग मदद के लिए पहुंच गए। जिन्होंने जल्दी-जल्दी कर ट्रैक्टर ट्रालियों से कूड़ा नरसिंहपुर गांव को खाली कराया और महिला पुरुष बच्चों व उनके जानवरों को पड़ोस के गांव संजरपुर पहुंचाया गया। बारिश के चलते रात को कूड़ा नरसिंहपुर के ग्रामीणों को रुकने के लिए संजरपुर गांव में धर्मशाला खोल दी गई।

ये भी पढ़ें:होटल में सेक्स रैकेट पकड़ाया, 7 लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार,शक्तिवर्धक दवाएं मिलीं

बदायूं-मेरठ-दिल्ली हाइवे पर ट्रैफिक रोका

उझानी कोतवाली के कुड़ानरसिंहपुर गांव के मेंथा ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने न सिर्फ गांव को दहशत में डाला, बल्कि आसपास के इलाकों की यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई। आग की विकरालता और लगातार हो रहे धमाकों को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बदायूं-मेरठ-दिल्ली हाइवे पर ट्रैफिक रोक दिया है।

आग के दौरान उठते धुएं और धमाकों से हाइवे पर चल रहे वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया था, इसलिए तुरंत निर्णय लेते हुए बदायूं से मेरठ और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को उझानी बाईपास पर ही रोक दिया गया। वहीं, दिल्ली और मेरठ की दिशा से आ रहे वाहनों को मुजरिया के पास रोककर वैकल्पिक मार्ग से निकाला जा रहा है। प्रशासन ने कुछ छोटे वाहनों को डायवर्ट कर वैकल्पिक रास्तों से निकलवाया है, लेकिन भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। ट्रैफिक रोके जाने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन चालक घंटों से जाम में फंसे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:भ्रष्टाचार पर योगी का चला डंडा, उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण यादवेंद्र सस्पेंड

अफसरों का कहना है कि जब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा लिया जाता और स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक हाईवे पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारी मौके पर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |