बदायूं की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग, लगातार धमाके, मेरठ-दिल्ली हाइवे किया बंद
बदायूं की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में आंधी के बीच लगी आग गुरुवार की दोपहर तक धधकती रही। फैक्ट्री में हो रहे धमाकों के कारण इलाके को पहले ही खाली करा लिया गया है। बदायूं-मेरठ-दिल्ली हाइवे को भी एहतियातन बंद रखा गया है।

यूपी के बदायूं में बुधवार रात तेज आंधी के बीच उझानी के कुड़ानरसिंहपुर गांव स्थित मेंथा ऑयल फैक्ट्री में भयावह आग लग गई। फैक्ट्री में आग की लपटें व धुएं का गुबार छा गया। फैक्ट्री के भीतर रखे वायलरों में लगातार हो रहे धमाकों की आवाजों ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस दौरान प्रशासन ने एहतियातन गांव को खाली करा लिया है। 100 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। घबराए ग्रामीण जान बचाने को घर छोड़कर खेतों की ओर भाग गए। आग बुझाने के लिए बदायूं के अलावा बरेली से फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को बुलाया गया है। दमकल की कई गाड़ियां घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सकीं। घटना के दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर तक आग धधकती रही। बदायूं-मेरठ- दिल्ली हाईवे को भी बंद करा दिया गया है।
भीषण आग को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए वहीं आसपास के गांव के भारी संख्या में लोग मदद के लिए पहुंच गए। जिन्होंने जल्दी-जल्दी कर ट्रैक्टर ट्रालियों से कूड़ा नरसिंहपुर गांव को खाली कराया और महिला पुरुष बच्चों व उनके जानवरों को पड़ोस के गांव संजरपुर पहुंचाया गया। बारिश के चलते रात को कूड़ा नरसिंहपुर के ग्रामीणों को रुकने के लिए संजरपुर गांव में धर्मशाला खोल दी गई।
बदायूं-मेरठ-दिल्ली हाइवे पर ट्रैफिक रोका
उझानी कोतवाली के कुड़ानरसिंहपुर गांव के मेंथा ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने न सिर्फ गांव को दहशत में डाला, बल्कि आसपास के इलाकों की यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई। आग की विकरालता और लगातार हो रहे धमाकों को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बदायूं-मेरठ-दिल्ली हाइवे पर ट्रैफिक रोक दिया है।
आग के दौरान उठते धुएं और धमाकों से हाइवे पर चल रहे वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया था, इसलिए तुरंत निर्णय लेते हुए बदायूं से मेरठ और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को उझानी बाईपास पर ही रोक दिया गया। वहीं, दिल्ली और मेरठ की दिशा से आ रहे वाहनों को मुजरिया के पास रोककर वैकल्पिक मार्ग से निकाला जा रहा है। प्रशासन ने कुछ छोटे वाहनों को डायवर्ट कर वैकल्पिक रास्तों से निकलवाया है, लेकिन भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। ट्रैफिक रोके जाने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन चालक घंटों से जाम में फंसे हुए हैं।
अफसरों का कहना है कि जब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा लिया जाता और स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक हाईवे पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारी मौके पर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।