आंधी- बारिश से 600 गांव की बिजली गुल
Badaun News - बदायूं में बुधवार रात आई आंधी-बारिश के कारण 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बिजली के तार और खंभे टूटने से 600 से अधिक गांवों में बिजली गुल हो गई। बिजली संविदा कर्मियों के कार्य...

बदायूं,हिटी। आंधी-बारिश के कारण बुधवार रात से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बुधवार रात करीब आठ बजे गुल हुई बिजली आपूर्ति गुरुवार सुबह तक अधिकांश इलाकों में गायब रही। जबकि कुछ इलाकों में कर्मचारियों ने आपूर्ति चालू कर दी। बिजली संविदा कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते निगम को निजी लोगों को फाल्ट की मरम्मत को लगाना पड़ा। जिले में बुधवार रात करीब आठ बजे आई आंधी-बारिश से जिले कई स्थानों पर बिजली के तार, खंभे और पेड़ टूट गए। विभिन्न स्थानों पर पेड़ टूट कर हाईटेंशन लाइन पर गिरने की वजह से शहर के साथ जिले भर के 600 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
बिजली आपूर्ति व्यवस्था इस कदर बेपटरी हुई कि आपूर्ति को सुचारू करने में निगम के पसीने छूट गए। बिजली गुल होने से लोगों को रात जागकर काटनी पड़ी। इनवर्टर 2-4 घण्टे में ही जवाब दे गए। लोगो को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। वहीं,बिजली संविदा कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार की वजह से बिजली समस्या का समाधान करने के लिए निगम को निजी लोगों का सहारा लेना पड़ा।शहर के कुछ इलाको में गुरूवार सुबह आपूर्ति बहाल हो सकी। जबकि कुछ इलाकों की आपूर्ति अब तक बाधित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।