धोखाधड़ी के संदेह में तीन युवकों को ले गई संभल की पुलिस
Badaun News - धोखाधड़ी के संदेह में तीन युवकों को ले गई संभल की पुलिसधोखाधड़ी के संदेह में तीन युवकों को ले गई संभल की पुलिसधोखाधड़ी के संदेह में तीन युवकों को ले ग

उझानी, संवाददाता। धोखाधड़ी में संभल जनपद के बहजोई थाने से आई पुलिस ने अलग-अलग गांवों से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनके लैपटॉप और मोबाइल भी कब्जे में ले लिए हैं। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवकों पर फर्जी तरीके से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का आरोप है।
शुक्रवार को संभल जनपद के बहजोई थाने की पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उझानी के तीन अलग-अलग गांवों से तीन युवकों को हिरासत में लिया। उनसे लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें पुलिस अपने साथ ले गई है। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि संभल की पुलिस यहां आई थी। संदेह के आधार पर तीन युवकों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है। बतादें कि उझानी क्षेत्र के अलग-अलग गांव में साइबर के माध्यम से धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों कछला इलाके में बाहर के लोगों ने किसानों के बैंक खातों से फर्जीवाड़ा किया था अब संभल पुलिस को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का फर्जीवाड़ा सामने आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।