शातिर चोर गिरफ्तार,माल मिला
Badaun News - पुलिस ने दुगरैया गांव के असलम को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। असलम पर बिनावर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने उसके पास से 10 बोरवेल पाइप, 1 क्विंटल 50 किलो समरसैबिल पाइप और एक पुराना...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 12 April 2025 11:45 PM

पुलिस ने चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चोर गांव दुगरैया थाना कुवरगांव का रहने वाला असलम पुत्र अच्छू है। असलम के उसके खिलाफ थाना बिनावर में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने असलम के पास से 10 बोरवेल पाइप, एक क्विंटल पचास किलो समरसैबिल पाइप और एक कंप्यूटराइज्ड वजन तोलने का पुराना कांटा बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।