राज्य निगरानी समिति सदस्य ने सुनी समस्याएं
Badaun News - राज्य निगरानी समिति की सदस्य पूजा बाल्मीकि के नगर आगमन पर सफाई कर्मियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने सफाईकर्मियों और बाल्मीकि समाज की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। पूजा बाल्मीकि ने समस्याओं के समाधान...

राज्य निगरानी समिति सदस्य पूजा बाल्मीकि के नगर आगमन पर सफाई कर्मियों ने स्वागत किया। बाल्मीकि समाज और सफाईकर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। राज्य निगरानी समिति सदस्य ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन ने नगर पालिका सहसवान का दौरा किया। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने पांच सूत्रीय ज्ञापन में लंबित समस्याएं दूर कराने को कहा। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सुशील कुमार बाल्मीकि ने कहा कि जिले में सफाई कर्मचारी/स्वच्छकारों की मालिन बस्तियों में लाइट, पेयजल, साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। सफाई कर्मचारियों, स्वच्छकारों, बाल्मीकि समाज के बेटा-बेटियों को फ्री शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाए।
नगर पंचायत रुदायन में 19 सालों से तैनात संविदा सफाईकर्मी काली चरन के खिलाफ जातिगत रंजिश मानते हुए उनकी अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबूर (मूल तैनाती उझानी) ने सभी सेवाएं समाप्त कर दी हैं। जबकि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के माध्यम से अवगत कराया गया कि किसी संविदा सफाई कर्मचारी की बर्खास्तगी ईओ नहीं कर सकते हैं। यह ईओ लगातार सफाई कर्मचारियों से जातिगत रंजिश मानते हुए विभागीय कार्यवाही करते रहते हैं। ईओ की जांच करायी जाये एवं सफाई कर्मचारी कालीचरन की सेवाएं बहाल की जायें। संघ के जिला उपाध्यक्ष अमित बाल्मीकि, आकाश बाल्मीकि नीरज बाल्मीकि, सुखदेव बाल्मीकि, ईओ डॉ. राजेश कुमार, अब्दुल फरीद खां, रोहित राठौड़, नीरज बाल्मीकि, शालू बाल्मीकि, अरुण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।