Research Workshop at Das College Dr Vikas Pradhan Delivers Keynote on Research Proposal Development दास में शोध के विभिन्न आयाम स्पष्ट किये, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsResearch Workshop at Das College Dr Vikas Pradhan Delivers Keynote on Research Proposal Development

दास में शोध के विभिन्न आयाम स्पष्ट किये

Badaun News - बदायूं के दास महाविद्यालय में आयोजित शोध कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ. विकास प्रधान ने रिसर्च प्रपोजल डेवलपमेंट पर व्याख्यान दिया। उन्होंने शोध रूपरेखा, प्रविधि, समस्या चयन और सांख्यिकी के उपयोग के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 23 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
दास में शोध के विभिन्न आयाम स्पष्ट किये

बदायूं, संवाददाता। दास महाविद्यालय में आयोजित शोध कार्यशाला का दूसरे दिन शुभारंभ रिसोर्स पर्सन डॉ. विकास प्रधान प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय बीसलपुर पीलीभीत ने किया। उन्होंने रिसर्च प्रपोजल डेवलपमेंट विषय पर अपना व्याख्यान ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड पर पेश किया।

डॉ. विकास प्रधान ने प्रतिभागियों को शोध रूपरेखा बनाने के संदर्भ में विस्तार से बताया। कार्यशाला में जुड़े प्रतिभागियों को शोध प्रविधि शोध समस्या का चयन शोध परिकल्पनाओं का निर्माण शोध प्रतिदर्श का चयन शोध में सांख्यिकी का प्रयोग शोध के विभिन्न आयामों के बारे में स्पष्ट किया। द्वितीय सत्र में कोर्स कोआर्डिनेटर प्रिंस विशाल दीक्षित ने व्याख्यान दिया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं कंप्यूटर द्वारा साहित्य समीक्षा एवं संग्रहण के क्षेत्र में अनुप्रयोग बताये। आईयूपीएसी कोऑर्डिनेटर विक्रांत उपाध्याय ने केस स्टडी के विषय में प्रकाश डाला। शोध निर्देशक प्रोफेसर मनवीर सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं महाविद्यालय द्वारा पूर्व में प्रकाशित पुस्तक भारतीय ज्ञान परंपरा के आलोक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रति पुस्तक के संपादक डॉ. आशीष कुमार गुप्ता, डॉ. जीवन कुमार सारस्वत के द्वारा संयुक्त रूप से भेंट की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।