गैस की पाइपलाइन डालने को खोदकर छोड़े गड्ढे में स्कूल बस फंसी
Badaun News - शहर के आवास विकास कॉलोनी में बच्चों को लेने जा रही एक स्कूल बस गहरे गड्ढे में चली गई। गाड़ी की गति कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने गड्ढों को बंद करने की मांग की है, क्योंकि...

शहर के आवास विकास कॉलोनी में बच्चों को लेने जा रही एक स्कूल बस गहरे गड्ढे में चली गई। जिसकी वजह से हादसा टल गया। आनन फानन में जेसीबी बुलवाकर स्कूल बस के लिए गड्ढे से बाहर निकलवाया गया। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल उझानी की बस रोज की तरह मंगलवार की सुबह आवास विकास कॉलोनी से बच्चों को लेने पहुंची थी। आवास विकास के मुख्य रोड पर गैस की पाइपलाइन डालने के लिए खोदकर छोड़े गये गहरे गड्ढे में बस अचानक से चली गई। बस की गति धीरे थी जिसकी वजह से वह पलटने से बच गई और बच्चे भी घटना के दौरान बस में सवार नहीं थे। बस चालक ने स्कूल प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद मौके पर जेसीबी बुलाई गई और बस के लिए जैसे तैसे गड्ढे से बाहर बाहर निकाला गया। आवास विकास कॉलोनी के लोगों का कहना है कि गैस की पाइपलाइन डालने के लिए जगह-जगह इसी तरीके से गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं जिनकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं हादसे का डर भी बना रहता है। अगर बस में बच्चे होते और बस की गति तेज होती घटना हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने जगह-जगह खोदकर छोड़े गये गड्ढे बंद कराये जाने की मांग अधिकारियों से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।