हैदराबाद में सिमरन को मिला शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार
Badaun News - हैदराबाद में सिमरन को मिला शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार02 बीडीएन 58----आईआईटी हैदराबाद में सम्मानित बदायूं की सिमरन। हैदराबाद में सिमरन को मिला

बदायूं, संवाददाता। हैदराबाद में शहर की होनहार बेटी सिमरन ने अपनी असाधारण प्रतिभा से पूरे जिले का नाम रोशन किया है। सिमरन को आईआईटी हैदराबाद के 17 वें स्थापना दिवस पर शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सिमरन के पिता राजीव शर्मा कलक्ट्रेट में सरकारी सेवा मे कार्यरत हैं, जबकि मां रेखा शर्मा हाउस वाइफ हैं। सिमरन को यह पुरस्कार उनके एमटेक शोध कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला है। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग कर अल्जाइमर रोग के प्रारंभिक चरण की पहचान पर महत्वपूर्ण शोध किया है। उनके अध्ययन में मशीन लर्निंग और मस्तिष्क इमेजिंग तकनीकों का उपयोग कर इस बीमारी के लक्षणों की पहचान की गई, जिससे समय रहते इलाज की संभावनाएं बढ़ सकें। सिमरन ने बताया कि परिवार में एक छोटा भाई और बहन हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। उनके माता-पिता ने कहा कि बेटी ने मेहनत और लगन से परिवार के साथ ही पूरे जिले का मान बढ़ाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।