जनरेटर के कल पुर्जे व हाईवे के डम्पर से बैटरी चोरी
Badaun News - मूसाझाग के गांव सहपुरा में हाईवे के किनारे बंद पड़े कचरा प्लांट से चोरों ने जनरेटर के कल-पुर्जे चुरा लिए। चोर मौके पर चप्पल छोड़कर भाग गए। वहीं, गंगा एक्सप्रेस-वे के ठेकेदार ने हाईवे के यार्ड से दो...

मूसाझाग। थाना क्षेत्र के गांव सहपुरा में हाईवे के किनारे बंद पड़े कचरा प्लांट में लगे जनरेटर से सोमवार रात चोरों ने कल-पुर्जे चोरी कर लिए। आहट होने पर चोर मौके पर चप्पल छोड़कर भाग गए। इससे पहले भी कई बार कचरा प्लांट से कीमती सामान चोरी हो चुका है। वहीं निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के ठेकेदार श्यामलाल यादव ने निवासी जयपुर राजस्थान ने थाने में दी तहरीर में बताया कि लालबुझिया गांव के पास बने हाईवे के यार्ड से डंपर से चोरों ने दो बैटरियां चोरी कर लीं। कुछ दिन पहले भी दो डंपरों से चार बैटरियां चोरी हुईं थी। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पर तहरीर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।द पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।