Theft at Local Temples Copper Deities Stolen in Daylight मंदिरों से तांबे के नाग देवता चोरी, घटना सीसीटीवी कैद, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTheft at Local Temples Copper Deities Stolen in Daylight

मंदिरों से तांबे के नाग देवता चोरी, घटना सीसीटीवी कैद

Badaun News - कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में शिव मंदिर और हनुमान मंदिर से चोरों ने तांबे के नाग देवता चुरा लिए। दोनों मंदिरों में दिन के समय एक ही तरीके से चोरी हुई। CCTV फुटेज में चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 19 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
मंदिरों से तांबे के नाग देवता चोरी, घटना सीसीटीवी कैद

कस्बे के मोहल्ला साहूकारा स्थित शिव मंदिर और राजथल रोड पर स्थित हनुमान मंदिर से चोरों ने तांबे के नाग देवता चुरा लिए। दोनों मंदिरों से तांबे के नाग देवता चोरी कर चोर फरार हो गए। मंदिर के पुजारी ने जब यह देखा तो उन्होंने मोहल्लेवासियों को इसकी जानकारी दी। दोनों मंदिरों में चोर ने एक ही तरह से चोरी की है और दिन के समय इस घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है, जो पहले मंदिर में घुसता है और फिर चोरी करके बाहर निकलता हुआ भी दिख रहा है। मोहल्लेवासियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है क्योंकि दिन में मंदिर में चोरी होने से इलाके के लोग परेशान हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि थाना पुलिस को अभी तक घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है, और न ही पुलिस ने इस मामले की जानकारी लेने का कोई प्रयास किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।