Urban Health Services in Crisis Staffing Issues Hamper Treatment Access खानापूर्ति को खुले स्वास्थ्य केंद्र, स्टाफ रहता गायब, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsUrban Health Services in Crisis Staffing Issues Hamper Treatment Access

खानापूर्ति को खुले स्वास्थ्य केंद्र, स्टाफ रहता गायब

Badaun News - शहर के नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों की कमी के कारण लोग उपचार नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। कई केंद्रों पर डॉक्टर अनुपस्थित रहते हैं और कर्मचारियों की स्थिति भी ठीक नहीं है। मीरा सराय मार्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 17 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
खानापूर्ति को खुले स्वास्थ्य केंद्र, स्टाफ रहता गायब

नगरीय चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत हैं अधिकारी स्थानीय स्तर पर इस नगरीय स्वास्थ्य सेवा को केवल खानापूर्ति तक संभाल रहे हैं। यही कारण है कि नगरीय स्वास्थ्य सेवा कागजों से बाहर नहीं निकल पा रही है। नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर कहीं डाक्टर नहीं हैं तो कहीं कर्मचारी नहीं हैं। कहीं तैनाती नहीं है तो कहीं तैनाती होने के बाद भी ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। इससे जन सामान्य को उपचार नहीं मिल पा रहा है। शहर में नगरीय स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार के लिए पांच केंद्रों को वर्षों पहले खोला गया। इन केंद्रों के बाद भी चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने के लिए और क्रय केंद्रों को खोला गया जिसके बाद नगरीय स्वास्थ्य सेवा में आठ जन आरोग्य मंदिर खोल दिये गये हैं। यह जन आरोग्य मंदिर मीरा सराय मार्ग, महाराज नगर, मीराजी चौकी इलाका, कबूलपुरा रोड़ सहित शहर के इलाकों में खोले गए हैं। मगर अधिकांश जगह केवल डाक्टर हैं और कर्मचारी एक-दो दिये हैं। जहां स्टाफ डाक्टर हैं तो वह भी बैठना नहीं चाहते हैं। बुधवार को शहर के मीरा सराय मार्ग जन आरोग्य मंदिर पर एक बजे से पहले ही डाक्टर चली गईं। इनके बाद कर्मचारी भी गायब हो गए एक कर्मचारी खानापूर्ति करता रहा।

इसी तरह से मीराजी चौकी व महाराज नगर सहित केंद्रों की स्थिति है। आये दिन शिकायतें आ रही हैं फिर भी व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा है। डाक्टरों का कहना है कि स्टाफ पूरा नहीं दिया गया है इसीलिए नहीं बैठ पाते हैं। इधर बुधवार दोपहर को मीरा सराय मार्ग केंद्र पर मरीज मोहसिन पत्नी नीलोफर, इशरार आदि मरीज इंतजार करते-करते लौट गए।

मीटिंग और फील्ड के नाम पर रहते गायब

नगरीय स्वास्थ्य केंद्र व जन आरोग्य मंदिर कोई भी हो अधिकांश जगह से स्टाफ गायब रहता है। जब भी केंद्र से स्टाफ गायब होने के बारे में जानकारी हासिल की जाये तो एक ही बात कही जाती है कि कोई स्टाफ मीटिंग में गया है कोई स्टाफ सीएमओ कार्यालय में गया है तो कोई स्टाफ फील्ड में गया है। इस तरह बहानेबाजी कर नौकरी के नाम पर खानापूर्ती की जा रही है।

नगरीय केंद्रों पर स्टाफ तैनात है। अगर केंद्र पर तैनात नहीं था हो सकता है कहीं गया हो जानकारी कराते हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर जहां-जहां शिकायतें आ रही हैं वहां के स्टाफ से जवाब तलब करते हैं।

डॉ. रामेश्वर मिश्रा, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।