Violent Clash Between Two Families in Nandgaon Police Register Case Against Three मारपीट में पिता-पुत्र समेत तीन पर रिपोर्ट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsViolent Clash Between Two Families in Nandgaon Police Register Case Against Three

मारपीट में पिता-पुत्र समेत तीन पर रिपोर्ट

Badaun News - नंदगांव के दो परिवारों में झगड़ा हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पीड़ित होरीलाल के अनुसार, 17 अप्रैल को आरोपी घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 19 April 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में पिता-पुत्र समेत तीन पर रिपोर्ट

क्षेत्र के गांव नंदगांव में दो परिवारों में लड़ाई झगड़ा हो गया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव के रहने वाले होरीलाल के मुताबिक बीती 17 अप्रैल को वह अपने घर पर बैठा था। तभी गांव के कुंवरपाल, उसका बेटा गिरीश और पत्नी मीरा यह लोग घर में घुस आए और गालीगलौज करने लगे। पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ में लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें पीड़ित और उसका भाई चोटिल हो गए थे। आरोपीगणों ने पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।