Visually Impaired Arjun Faces Discrimination on Roadways Buses in Ujhani दिव्यांग को रोडवेज बस से उतारा, शिकायत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsVisually Impaired Arjun Faces Discrimination on Roadways Buses in Ujhani

दिव्यांग को रोडवेज बस से उतारा, शिकायत

Badaun News - उझानी के दिव्यांग अर्जुन ने एआरएम को शिकायत की है कि वह नेत्रहीन है और उसके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र है, फिर भी रोडवेज बस वाले उसे नहीं बैठने देते। वह बदायूं दवा लेने के लिए बस में चढ़ने की कोशिश करता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 26 March 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग को रोडवेज बस से उतारा, शिकायत

उझानी। उझानी के मोहल्ला गंजशहीदा निवासी दिव्यांग अर्जुन ने एआरएम को शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह नेत्रहीन है। उसके पास सौ फीसदी का दिव्यांग प्रमाण पत्र भी। इसके बाद भी रोडवेज बस वाले उसे बस में नहीं बैठातें है। अर्जुन का कहना है कि वह सोमवार को बदायूं दवा लेने जाता है। जब वह सहायक की मदद से रोडवेज बस में बैठने की कोशिश करता है तो परिचालक उसे दूसरी बस या ऑटो से जाने की बात कहकर बस से उतार देते हैं। जिससे उसे दिव्यांग प्रमाण पत्र का सरकारी बसों में लाभ नहीं मिल रहा है। मजबूरन उसे ऑटो से दवा लेने बदायूं जाना पड़ता है। दिव्यांग ने एआरएम से आरोपी रोडवेज बस परिचालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।