Waqf Reform Awareness Workshop Held by BJP in Badaun वक्फ संशोधन बिल मुस्लिमों का हितैषी : रजनीकांत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWaqf Reform Awareness Workshop Held by BJP in Badaun

वक्फ संशोधन बिल मुस्लिमों का हितैषी : रजनीकांत

Badaun News - बदायूं में भाजपा कार्यालय पर वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम मुस्लिमों के हित में है। जिलाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 30 April 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ संशोधन बिल मुस्लिमों का हितैषी : रजनीकांत

बदायूं, संवाददाता। वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत भाजपा कार्यालय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद रजनीकांत माहेश्वरी रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने की।

मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा वक्फ संशोधन अधिनियम से मुस्लिमों को कोई नुकसान नहीं है, बल्कि नया कानून उनके हक में है। भाजपा सरकार वक्फ संपत्तियों को कमजोर नहीं, बल्कि पारदर्शी और गरीबों के हित में मजबूत करना चाहती है। भाजपा मुसलमानों की सच्ची हितैषी है और सपा, बसपा, कांग्रेस मुसलमानों का सिर्फ इस्तेमाल करती है।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा वक्फ संशोधन अधिनियम मुसलमान भाइयों के हक में है। जो गरीब, पिछड़े और पसमादा मुस्लिम हैं उनको इस बिल के लागू होने से लाभ मिलेंगे। इस मौके पर शारदकांत शर्मा, धीरज पटेल, संदीप चौहान, हाजी सलीम, आतिफ निजामी, वीरेंद्र राजपूत, शिशुपाल शाक्य, अनेकपाल पटेल, दिनेश कुमार सिंह, केसी शाक्य, चेयरमैन जगदीश लोनिया आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।