सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
Badaun News - बिसौली कोतवाली पुलिस ने एक युवक अली अहमद को गिरफ्तार किया है, जिसने फेसबुक पर आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री साझा की थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक ने भारत विरोधी संदेश पोस्ट किए थे, जिससे शांति...

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और देश विरोधी पोस्ट साझा करने के मामले में बिसौली कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा साझा की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर का है, जहां रहने वाला अली अहमद अपने फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री पोस्ट कर रहा था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवक ने भारत विरोधी संदेश साझा किए थे, जिनसे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता था। पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपी को चिह्नित कर मौके से गिरफ्तार कर लिया।
उसके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल की जा रही है ताकि यह भी पता लगाया जा सके कि इस गतिविधि में और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।