Youth Arrested for Anti-national Posts on Social Media in Bisoli सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYouth Arrested for Anti-national Posts on Social Media in Bisoli

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

Badaun News - बिसौली कोतवाली पुलिस ने एक युवक अली अहमद को गिरफ्तार किया है, जिसने फेसबुक पर आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री साझा की थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक ने भारत विरोधी संदेश पोस्ट किए थे, जिससे शांति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 11 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और देश विरोधी पोस्ट साझा करने के मामले में बिसौली कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा साझा की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर का है, जहां रहने वाला अली अहमद अपने फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री पोस्ट कर रहा था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवक ने भारत विरोधी संदेश साझा किए थे, जिनसे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता था। पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपी को चिह्नित कर मौके से गिरफ्तार कर लिया।

उसके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल की जा रही है ताकि यह भी पता लगाया जा सके कि इस गतिविधि में और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।