92-Year-Old Athlete Ilamchand Tomar Wins Gold Medals at All India Yoga Championship रंछाड़ के इलमचंद ने योगासना चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat News92-Year-Old Athlete Ilamchand Tomar Wins Gold Medals at All India Yoga Championship

रंछाड़ के इलमचंद ने योगासना चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक

Bagpat News - हरियाणा के पलवल में हुई ऑल इंडिया योगासना स्पोट्र्स चैंपियनशिप में रंछाड गांव के 92 वर्षीय एथलीट इलमचंद तोमर ने दो स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने सीनियर सिटीजन स्पर्धा में योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 13 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
रंछाड़ के इलमचंद ने योगासना चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक

हरियाणा के पलवल में हुई ऑल इंडिया योगासना स्पोट्र्स चैंपियनशिप में रंछाड गांव के व्योश्रेष्ठ सम्मान प्राप्त 92 वर्षीय एथलीट पूर्व प्रधानाचार्य इलमचंद तोमर ने योग क्रियाओं का प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक जीते हैं। महृषि पतंजलि योगा संस्थान में 10 से 12 मई तक चली योगासना स्पोट्र्स चैंपियनशिप में इलमचंद ने सीनियर सिटीजन स्पर्धा में प्रतिभाग कर शीर्षा सन, बंद पद्मासन, मयूर आसान, धनुर आसान आदि योग क्रियाओं का शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता हैं। वही उन्होंने योगा डेमो में स्वर्ण पदक जीता। चैंपियनशिप आयोजकों ने उन्हें पगड़ी और मेडल पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उनके पदक जीतने पर मास्टर प्रहलाद सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य सतबीर सिंह, ओमवीर दरोगा, अवनीश तोमर, समरपाल प्रधान, योगेंद्र सोलंकी, सोहनवीर धामा, अरुण धामा, पवन मास्टर महावीर सोगा, सुरेश दिन्ना,आदि ने खुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।