Chaudhary Charan Singh University Delays Exam Dates Students Face Uncertainty रद्द हुई परीक्षाओं की नई तिथि घौषित न होने से छात्र परेशान, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsChaudhary Charan Singh University Delays Exam Dates Students Face Uncertainty

रद्द हुई परीक्षाओं की नई तिथि घौषित न होने से छात्र परेशान

Bagpat News - चौधरी चरणसिंह विवि ने 16 और 17 अप्रैल को स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा नहीं की है। छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वे कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं। प्राचार्य ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 22 April 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
रद्द हुई परीक्षाओं की नई तिथि घौषित न होने से छात्र परेशान

चौधरी चरणसिंह विवि द्वारा 16 व 17 अप्रैल को निरस्त की गई परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा न होने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, चौधरी चरणसिंह विवि की चल रही वार्षिक परीक्षाओं में 16 व 17 अप्रैल की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। विवि ने दो दिनों की समस्त पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को सहायक आचार्य चयन परीक्षा के चलते स्थगित किया गया था। अभी तक विवि द्वारा नई तिथि की घोषणा भी नहीं की गई है। छात्र कॉलेजों के रोजाना चक्कर काट रहे हैं ताकि उन्हें स्थगित हुई परीक्षाओं को कराने के लिए नई तिथि की जानकारी हो पाए। छात्रों विशेष, रमन, अभिजीत का कहना था कि विवि ने परीक्षा तिथियों में बदलाव तो किया गया, लेकिन नई तिथि की घोषणा कब की जानी है, इसमें देरी की जा रही है जिसके कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों की परीक्षा समय से हो जाती तो वे अन्य कोचिंग या तैयारी में जुट जाते। इस सम्बंध में डीजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश मुछाल का कहना है कि स्थगित परीक्षाओं की नई तिथि की कोई जानकारी नहीं भ, जल्द विवि द्वारा घोषणा की जाएगी तब छात्रों को अवगत कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।