Crowds Swarm Community Health Center After Three-Day Holiday छुट्टी के बाद सीएचसी खुलने पर उमड़ी मरीजों की भीड़, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCrowds Swarm Community Health Center After Three-Day Holiday

छुट्टी के बाद सीएचसी खुलने पर उमड़ी मरीजों की भीड़

Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।छुट्टी के बाद सीएचसी खुलने पर उमड़ी मरीजों की भीड़छुट्टी के बाद सीएचसी खुलने पर उमड़ी मरीजों की भीड़छुट्टी के बाद सीएचसी खुलने पर उमड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 15 April 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
छुट्टी के बाद सीएचसी खुलने पर उमड़ी मरीजों की भीड़

शहर में तीन दिन की छुट्टी समाप्त होने के बाद आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खुलने पर मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मरीज बड़ी संख्या में इलाज के लिए केंद्र पर पहुंचने लगे। भीड़ से मरीजों के साथ-साथ चिकित्सकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले तीन दिन (सेकंड सेटरडे रविवार डॉक्टर अंबेडकर जयंती) के चलते 3 दिन की सरकारी छुट्टी रही। छुट्टियों के चलते कई दिनों से इलाज नहीं करा पाने वाले मरीज इलाज के लिए सुबह से ही सीएससी परिसर में पहुंच गए। जिसके चलते ओपीडी की पर्ची बनवाने से लेकर डॉक्टर की ओपीडी व दवाई लेने की जगह पर भारी भीड़ लगी रही। भीड़ के कारण सीएचसी के पंजीकरण काउंटर से लेकर डॉक्टर के कक्षों तक लंबी कतारें लग गईं। मरीजों को अपनी बारी का इंतजार करने में घंटों लग गए, जिससे उनमें काफी नाराजगी देखने को मिली। कई बुजुर्ग और बीमार लोग घंटों लाइन में खड़े रहने के कारण परेशान दिखाई दिए। महिलाओं और बच्चों को भी भीड़ में काफी असुविधा हुई।

एक मरीज, रामलाल (65 वर्ष) ने बताया कि वह दो दिन से बुखार से पीड़ित हूं और सुबह ही सीएचसी आया था। लेकिन यहां इतनी भीड़ है कि कब मेरा नंबर आएगा, कुछ पता नहीं। खड़े-खड़े पैर दुख गए हैं। वहीं चिकित्सकों द्वारा सीएचसी में नियमित और निर्धारित रूप से ओपीडी की गई।

3 दिन की छुट्टी के कारण मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। हालांकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी गई है। छुट्टी के दौरान भी इमरजेंसी चिकित्सा सेवा जारी रखी गई। -डॉ विजय कुमार गर्ग, सीएचसी अधीक्षक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।