टीन शेड में कंरट उतरने से भैंस की मौत
Bagpat News - दाहा, संवाददाता।टीन शेड में कंरट उतरने से भैंस की मौतटीन शेड में कंरट उतरने से भैंस की मौतटीन शेड में कंरट उतरने से भैंस की मौतटीन शेड में कंरट उतरने

शाहजहांपुर गांव में शुक्रवार देर शाम तेज हवा के बाद हुई बूंदाबादी के समय एक टीन शेड में विद्युत करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गई जबकि दो भैंस की रस्सी टूटने से जान बच गई। शाहजहांपुर गांव निवासी मोनीजा पत्नी लतीफ ने बताया कि उसने घर के अंदर भैंसों को बांधने के लिए टीन शेड बना रखा है जिसमे तीन भैंस एक कटड़ा बंधा हुआ था। शुक्रवार शाम तेज़ हवा के बाद बूंदाबादी शुरू हो गई थी। तेज हवा में विद्युत सप्लाई आते ही अचानक लोहे के पाइप में करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर एक भैंस मर गई। जबकि पास में ही बंधी दो भैंस गले की रस्सी तोड़ कर टीन से बाहर निकल गई। जिससे उनकी जान बच गई। बताया की टीन शेड पर विद्युत केबिल फैले हुए है जिनमे कहीं तार में कट होने से करंट उतरकर उसकी चपेट में आकर भैंस की मौत हो गई। परिजनों ने बिना कोई कार्रवाई के भैंस को जमीन में दबा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।