जॉब फेयर में 80 छात्रों को दिए गए ऑफर लेटर
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।जॉब फेयर में 80 छात्रों को दिए गए ऑफर लेटरजॉब फेयर में 80 छात्रों को दिए गए ऑफर लेटरजॉब फेयर में 80 छात्रों को दिए गए ऑफर लेटरजॉ

दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक में गुरुवार को जॉब फेयर का आयोजन किया गया जिसमें 80 छात्रों को कम्पनी पदाधिकारियों ने ऑफर लेटर सौंपे।
आयोजित जॉब फेयर में बैक्सी लिमिटेड, गुड़गांव मैकेनिकल इजीनियरिंग के छात्रों का कैंपस साक्षात्कार लेने हेतु उपस्थित हुई। कैंपस साक्षात्कार में दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक के छात्रों के साथ-साथ राजकीय पॉलिटेक्निक कुताना, राजकीय पॉलीटेक्निक किरठल के छात्र भी शामिल हुए। कंपनी ने डीजे पॉलीटेक्निक के 52 छात्रों के अलावा राजकीय पॉलीटेक्निक कोताना, राजकीय पॉलिटेक्निक किरठल के 28 छात्र चयनित हुए। सभी छात्र ऑफर लेटर पाकर खुशी से झूम उठे। कंपनी से आये अनुभव पाठक, सुमित कुमार, विवेक कुमार ने सभी चयनित छात्रों को ऑफर लेटर दिए।
दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रणंजय लांबा ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि अपनी सस्था के साथ-साथ निकटवर्ती संस्थाओं के छात्रों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं।
---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।