मनीष उर्फ अन्ना व नीरज चीता समेत कई कुख्यात पेशी पर नहीं आए
Bagpat News - बागपत न्यायालय में शुक्रवार को भी जाहिद लंबू और मनीष अन्ना आदि कुख्यात बदमाश पेशी पर नहीं...

बागपत न्यायालय में शुक्रवार को भी जाहिद लंबू और मनीष अन्ना आदि कुख्यात बदमाश पेशी पर नहीं आए। उनकी पेशी के मद्देनजर कचहरी चौकी के पुलिस कर्मी अलर्ट रहे। उन्होंने बगैर चेकिंग के किसी को भी न्यायालय परिसर में नहीं घुसने दिया।
बागपत न्यायालय में शुक्रवार को गौरखपुर जेल में बंद मनीष उर्फ अन्ना, मुजफ्फरनगर जेल में बंद उपेंद्र उर्फ उप्पा, बस्ती जेल में बंद देवेंद्र धनौरा, पटियाला पंजाब की जेल में बंद नीरज उर्फ चीता, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद साहिद और मुजफ्फरनगर की जेल में बंद जाहिद उर्फ लंबू आदि कुख्यात बदमाशों की पेशी होनी थी। इन कुख्यातों की पेशी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने बागपत, खेकड़ा, बड़ौत, दोघट, छपरौली, सिंघावली अहीर और बालैनी पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए थे।
कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों ने बगैर चेकिंग के किसी को भी न्यायालय परिसर में नहीं घुसने दिया। शाम 4 बजे तक भी इन कुख्यातों के पेशी पर न आने के बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली। कचहरी पर तैनात दरोगा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मनीष अन्ना, जाहिद लंबू और नीरज चीता समेत कोई भी कुख्यात बदमाश शुक्रवार को पेशी पर बागपत न्यायालय नहीं पहुंचा। उनकी पेशी के मद्देनजर पुलिस पूरे दिन अलर्ट रही। किसी को भी बगैर चेकिंग के न्यायालय परिसर में नहीं घुसने दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।