Massive Fire in Barnava Forest Area Destroys Crops and Trees Farmers Demand Compensation जंगल में आग लगने से पेड़-पौधें और किसानों की फसल जली, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMassive Fire in Barnava Forest Area Destroys Crops and Trees Farmers Demand Compensation

जंगल में आग लगने से पेड़-पौधें और किसानों की फसल जली

Bagpat News - रहतना गांव के जंगल से सटे बरनावा वन क्षेत्र में आग लग गई, जिससे कई पेड़ जल गए। ग्रामीणों ने पहले वन विभाग को सूचना दी, लेकिन प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। दमकल विभाग ने मिलकर आग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 25 April 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
जंगल में आग लगने से पेड़-पौधें और किसानों की फसल जली

रहतना गांव के जंगल से सटे बरनावा वन क्षेत्र में गुरुवार अचानक आग लग गई। वन क्षेत्र में लगी आग से काफी संख्या में।पेड़ जल गए। ग्रामीणों सूचना पहले वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा फोन न उठाने पर।बिनौली थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंची तथा पुलिस एवं दमकल कर्मियों ने किसानों के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वन क्षेत्र में काफी।संख्या में पेड़ जल चुके थे जबकि वन क्षेत्र से आग निकलकर बेगमाबाद गढ़ी के जंगल में फसलों में आग फैल गई। जिससे बेगमाबाद गढ़ी के किसान कंवरपाल की पांच बीघा गन्ना फसल, पिंटू की तीन बीघा, पप्पू की दो बीघा,जबकि मनोज की पांच बीघा गेंहू की फसल जल गई। नाराज किसानों ने जली फसल के मुआवजे की मांग की है। वहीं इस संबंध में रेंजरबड़ौत सुनेंद्र सिंह का कहना है कि मौके पर टीम भेजकर आग बुझवाई जा रही है। आग लगने के कारणों की भी जानकारी कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।