रोडवेज बसों में पेनिक बटन दबाने पर तुरंत पहुंचेगी पुलिस
Bagpat News - रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पैनिक बटन की व्यवस्था की गई है। यह बटन प्रत्येक सीट पर लगा है और आपातकालीन स्थिति में सक्रिय किया जा सकता है। इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाने को...

यदि आप रोडवेज बस में सफर कर रहे हैं और आपको कोई खतरा दिखे, तो तत्काल पैनिक बटन दबा सकते हैं। उसकी सूचना तुरंत ही संबंधित थाने पहुंचेगी। पैनिक बटन रोडवेज मुख्यालय के अलावा पुलिस हेडक्टवार्टर से जोड़े गये हैं। बड़ौत डिपो की 40 से अधिक बसों में यात्रियों के लिए सफर सुरक्षित हो गया है। साथ ही रोडवेज के अधिकारी यात्रियो को पैनिक बटन के बारे में जागरुक भी कर रहे हैं। रोडवेज यात्रियों को सुगम सफर के साथ सुरक्षा को लेकर भी सतर्क हो गया है। अब निगम स्तर से रोडवेज के बेड़े में जो बसें आ रही हैं, उन बसों में पैनिक बटन लगा हुआ है। पैनिक बटन की व्यवस्था प्रत्येक सीट पर की गई है। पैनिक बटन पर एक प्लास्टिक का कवर लगा है। उस कवर को हटाने के बाद यात्री बटन दबा सकते हैं। साथ ही यात्री इस बात का ध्यान रखें कि पैनिक बटन रोडवेज मुख्यालय के अलावा पुलिस हेडक्टवार्टर से कनेक्ट है। बटन के दबाने के साथ ही 1092 नम्बर के जरिए संबधित थाने से सूचना पहुंचेगी। इसलिए पैनिक बटन का प्रयोग यात्री सुरक्षा के लिए ही करें। इसके अलावा नई बसों में आग पर काबू पाने के लिए भी गेट पर ही अग्निशमन यंत्र लगा हुआ है। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बसों की सीटों की चौड़ाई भी बढ़ाई गई है।
--------
बसों में लगाए गये डस्टबिन
रोडवेज बसों में कोई गंदगी न करे। इसके लिए रोडवेज बस चालक के पास ही स्टील का डस्टबिन लगाया गया है। यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वह बस के अंदर कूड़ा न करे। खाने पीने के बाद डस्टबिन का प्रयोग करे, ताकि बस के अंदर साफ सफाई रहे। यात्रियों को सफर करने में कोई दिक्कत न हो। गौरतलब है कि सरकार का स्वच्छता को लेकर भी विशेष जोर है।
-------
अब सुरक्षित महसूस करेंगी महिलाएं
प्रदेश सरकार ने यह कदम खासकर महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उठाया है। रोडवेज बसों में पैनिक बटन लगने के बाद वह खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी। बस की हर सीट पर पैनिक बटन होगा। इनको को जीपीएस से जोड़ा गया है। आपातकालीन स्थिति में महिलाएं उस बटन को दबाएंगी तो उसकी सूचना संबंधित पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंच जाएंगी।
---------
बटन दबाते ही रुकेगी बस
अब बसों में परिचालकों को अब बस रुकवाने के लिए आवाज लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस परिचालक के पास ही एक बटन लगाया गया है। चालक के सीट के ऊपर लाउडस्पीकर लगा हुआ है। परिचालक जैसे ही बस को रुकवाने के लिए बटन 5दबाएगा तुरन्त चालक बस को रोक लेगा। पहले परिचालक को आवाज लगानी पड़ती थी या शीटी बजाकर बस को रुकवाना पड़ता था।
--------
कोट-
बसों में पैनिक बटन प्रत्येक सीट पर लगे हुए आ रहे हैं। यात्री इन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर प्रयोग कर सकते हैं। इस बटन का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें। इस बटन के दबने के साथ संबंधित थाने को सूचना पहुंचेगी।
हाकिम सिंह, एआरएम बड़ौत डिपो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।