Power Outage Strikes Town Over 7000 Homes Affected Amidst Sweltering Heat फाल्ट के चलते रात भर अंधेरे में डूबा रहा खेकड़ा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPower Outage Strikes Town Over 7000 Homes Affected Amidst Sweltering Heat

फाल्ट के चलते रात भर अंधेरे में डूबा रहा खेकड़ा

Bagpat News - सोमवार रात कस्बे के आधे हिस्से में बिजली गुल हो गई, जिससे 7000 से अधिक घर अंधेरे में डूब गए। विद्युत लाइनों में फाल्ट के कारण लोगों को भीषण गर्मी में रात बितानी पड़ी। फीडर एक में फाल्ट के बाद मरम्मत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 21 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
फाल्ट के चलते रात भर अंधेरे में डूबा रहा खेकड़ा

सोमवार की रात कस्बे के करीब आधे हिस्से में बिजली गुल हो गई, जिससे सात हजार से अधिक घर अंधेरे में डूब गए। विद्युत लाइनों में फाल्ट के चलते लोगों को पूरी रात भीषण गर्मी में बिलबिलाते हुए गुजारनी पड़ी। कस्बे में विद्युत आपूर्ति काठा रोड स्थित बिजली उपकेंद्र से दो फीडरों के माध्यम से होती है। फीडर एक के अंतर्गत बाजार, रेलवे रोड, मोहल्ला रामपुर, दलित बस्ती, वाल्मीकि बस्ती आदि क्षेत्र आते हैं, जबकि फीडर दो के माध्यम से पाठशाला रोड, शेखान बस्ती, मोहल्ला औरंगाबाद, चक्रसेनपुर और मोहल्ला मुंडाला जैसे इलाके रोशन होते हैं। सोमवार रात लगभग 10 बजे फीडर एक की लाइनों में अचानक फाल्ट आ गया।

सूचना मिलने पर संविदा लाइनमैनों ने मरम्मत कार्य शुरू किया और रात 12 बजे तक आपूर्ति बहाल भी कर दी गई। लेकिन कुछ ही देर बाद दोबारा फाल्ट आ गया, जिसे सुबह करीब चार बजे तक ठीक किया जा सका। इस दौरान फीडर एक से जुड़े सभी क्षेत्रों में रातभर अंधेरा छाया रहा। भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली न होने से लोग परेशान रहे। कई इलाकों में लोगों को खुले में रात बितानी पड़ी। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के एसडीओ पवन कुमार का कहना है कि लाइन में तकनीकी खराबी के चलते आपूर्ति प्रभावित रही, जिसे जल्द ठीक कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।