Road Safety Awareness Initiatives Launched to Reduce Accidents in Rural Areas गांवों में होंगी सभाएं, सड़क हादसों के प्रति ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूकता, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRoad Safety Awareness Initiatives Launched to Reduce Accidents in Rural Areas

गांवों में होंगी सभाएं, सड़क हादसों के प्रति ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूकता

Bagpat News - - सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ग्राम सुरक्षा समितियां होंगी गठितगांवों में होंगी सभाएं, सड़क हादसों के प्रति ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूकतागांव

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 25 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
गांवों में होंगी सभाएं, सड़क हादसों के प्रति ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूकता

गत वर्ष की तुलना में इस साल बढ़े सड़क हादसों में कमी के लिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए विशेष ग्राम सभाएं करने का निर्णय लिया है। ग्राम सभाओं से सुरक्षा समितियों का गठन किया जाएगा। माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरुक बनाने से हादसों में गिरावट आएंगी। इसके लिए ग्राम सभाएं कर विशेष ग्राम समितियों का गठन पर जोर दिया गया। 2024 और 2025 की अवधि में जनवरी से अप्रैल के बीच चार महीने में सड़क हादसे का आंकड़ा चौंकाने वाला है। बागपत में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई।

इस दौरान 40 से अधिक हादसे हुए, जिनमें 60 से अधिक लोगों की मौत हुई। पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हादसों में कमी लाने पर गंभीरता से विचार हुआ। जिसके बाद पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभा सुरक्षा समितियों का गठन करने और लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया। ------- चलाया जाएगा सुरक्षा अभियान: टीआई टीआई सतेंद्र सिंह का कहना है कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ग्रामीण स्तर पर व्यापक सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलेगा। इसके लिए गांवों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित कर सुरक्षा समितियों का गठन किया जाएगा। इसके लिए ग्राम प्रधान व अन्य जिम्मेदारों की मदद से समितियों का गठन किया जाएगा। इन बैठकों में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाएगा। परिवहन, पुलिस और शिक्षा विभाग व नोडल संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा को व्यापक स्तर जन जागरुकता की मुहिम चलेगी। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। -------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।