Thieves Steal Gold Jewelry from Jeweler s Shop in Khekra One Arrested ज्वेलर्स की दुकान पर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsThieves Steal Gold Jewelry from Jeweler s Shop in Khekra One Arrested

ज्वेलर्स की दुकान पर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Bagpat News - खेकड़ा में एक ज्वैलर्स की दुकान पर ठगों ने सोने के कुंडल और चेन की ठगी की। दुकानदार की सतर्कता से एक आरोपी पकड़ा गया, जबकि दो फरार हो गए। पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। ठगों ने असली गहनों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 31 March 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
ज्वेलर्स की दुकान पर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

खेकड़ा। कस्बे में एक ज्वैलर्स की दुकान पर शातिर ठगों ने सोने के कुंडल और चेन की ठगी कर ली। व्यापारियों की सतर्कता से एक आरोपी पकड़ा गया, जबकि एक महिला समेत दो फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। कस्बे के रेलवे रोड पर नितिन कश्यप ज्वेलर्स की दुकान करता है। रविवार दोपहर दो युवक और एक युवती ग्राहक बनकर पहुंचे। उन्होंने सोने के कुंडल और चेन दिखाने को कहा। ज्वेलर्स ने उनके सामने कई डिजाइन रखे। मौका मिलते ही ठगों ने असली कुंडल और चेन उठाकर उनकी जगह नकली गहने रख दिए। जैसे ही वे दुकान से उठकर जाने लगे, ज्वेलर्स को ठगी का अहसास हो गया और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही युवती और एक युवक मौके से फरार हो गए लेकिन व्यापारियों ने तीसरे आरोपी को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से उसके फरार साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।