Violence Erupts in Binoli Dairy Owner Attacked Over Road Dispute डेयरी संचालक को मारपीट कर घायल किया, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsViolence Erupts in Binoli Dairy Owner Attacked Over Road Dispute

डेयरी संचालक को मारपीट कर घायल किया

Bagpat News - बिनौली, संवाददाता।डेयरी संचालक को मारपीट कर घायल कियाडेयरी संचालक को मारपीट कर घायल कियाडेयरी संचालक को मारपीट कर घायल कियाडेयरी संचालक को मारपी

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 22 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
डेयरी संचालक को मारपीट कर घायल किया

बिनौली क्षेत्र के फजलपुर सुंदरनगर गांव में रास्ता रोकने का विरोध करने पर तीन युवकों ने डेयरी संचालक धनराज वाल्मीकि को मारपीट कर घायल कर दिया। डेयरी संचालक के पिता ओमेंद्र गुरुवार को भूसा खरीदकर अपने जुगाड़ में भरकर घर लाया था। उसी दौरान पड़ोसी युवकों ने उसे गली में जुगाड़ लाने से मना कर दिया और उसका रास्ता रोक दिया। इस पर उनमें कहासुनी हो गयी। इसको देखकर धनराज भी मौके पर पहुच गया। दोनों पक्षों के लोगों में जमकर बहस हुई। आरोप हैं तीन युवकों ने धनराज के सिर में ईंट से कई वार किए, इससे वह लहूलुहान होकर बेहोशी की हालत मे जमीन पर गिर गया।

परिजनों ने घायल को सीएचसी बिनौली मे उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बागपत के लिए रेफर कर दिया। घायल के पिता ने थाने पर नामजद तहरीर देकर कारवाई की मांग की हैं। उधर रछाड़ गांव में भी इरशाद को एक युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी बिनौली पर भर्ती कराया गया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।