दुकान से लौट रही युवती से छेड़छाड़
Bagpat News - नूरपुर गांव में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया...

क्षेत्र के नूरपुर गांव में मंगलवार शाम घरेलू सामान लेकर लौट रही एक युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़छाड़ की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती एक श्रमिक परिवार से है और दुकान से सामान खरीदकर लौट रही थी, तभी रास्ते में आरोपी ने उसे परेशान किया। घटना से युवती और उसका परिवार डरे हुए हैं। पीड़िता के भाई ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।