कल चार स्थानों पर आधार कार्ड कैंप
Bahraich News - नानपारा में बच्चों के आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अभिभावक परेशान हैं। कई स्थानों पर अधिक राशि ली जा रही है। समस्या को ध्यान में रखते हुए, 10 मार्च को नगर पालिका नानपारा, नगर पंचायत रुपईडीहा, विकास...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 8 March 2025 05:45 PM

नानपारा। बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अभिभावक काफी दिनों से परेशान हो रहे, लेकिन आधार कार्ड अपडेट नहीं हो रहा है। जहां अपडेट हो रहा वहां निर्धारित राशि से ज्यादा लिया जा रहा है। समस्या को देखते हुए नगर पालिका नानपारा कार्यालय, नगर पंचायत रुपईडीहा कार्यालय, विकास खंड नवाबगंज, शिवपुर कार्यालय में 10 मार्च को कैंप लगाकर आधार कार्ड अपडेट किया जाएगा। नानपारा की उपजिलाधिकारी अंजनी यादव ने बताया कि अभिभावक इन स्थानों पर पहुंचकर आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।