Ayushman Arogya Mandirs in Bahraich Achieve National Quality Assurance Certification स्वास्थ्य इकाइयों को मिला एनक्वास प्रमाण, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsAyushman Arogya Mandirs in Bahraich Achieve National Quality Assurance Certification

स्वास्थ्य इकाइयों को मिला एनक्वास प्रमाण

Bahraich News - बहराइच के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बंगला चक और भगवानपुर, एनक्वास प्रमाणन के लिए उपयुक्त पाए गए हैं। एनक्वास प्रमाणन स्वास्थ्य केंद्रों को तब मिलता है जब वे इलाज, दवाएं, सफाई और प्रशिक्षित स्टाफ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 22 April 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य इकाइयों को मिला एनक्वास प्रमाण

बहराइच, संवाददाता। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) नीति के तहत जनपद के दो और आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंगला चक (रिसिया) और भगवानपुर (महसी) केंद्रीय टीम द्वारा एनक्वास प्रमाणन के लिए उपयुक्त पाए गए। डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट क्वालिटी एश्योरेंस, डॉ. शैलेन्द्र तिवारी बताते हैं, एनक्वास प्रमाणन एक राष्ट्रीय मानक है, जो स्वास्थ्य केंद्रों को तभी मिलता है जब वे इलाज, दवाएं, सफाई, उपकरण, प्रशिक्षित स्टाफ और मरीजों के सम्मान जैसी जरूरी बातों में पूरी तरह खरे उतरते हैं। जिले के 15 एनक्वास प्रमाणित आरोग्य मंदिरों में अब 12 तरह की पैथोलॉजी, 62 आवश्यक दवाएं और सामान्य आपातकाल सेवाओं सहित आंख, नाक, कान, गला, बर्न, मानसिक स्वास्थ्य, बुजुर्गों की देखभाल जैसी प्रमुख सेवाएं गांव के पास ही मिल रही हैं। कोटवा की सीएचओ ज्योति कहती हैं, एनक्वास नीति ने हमें एक साफ दिशा दी। अब लोग समय पर इलाज के लिए आ रहे हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। वह हर महीने औसतन 450 मरीजों को सेवाएं दे रही हैं। सीएमओ डॉ. संजय शर्मा कहते हैं कि ये आरोग्य मंदिर अब इलाज के साथ आत्मविश्वास और गरिमा का प्रतीक बन चुके हैं। जिलाधिकारी मोनिका रानी का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि जिले के हर स्वास्थ्य केंद्र को एनक्वास मानकों पर खरा उतारा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।