डीएम के निरीक्षण में गायब मिले अधिकारी, स्पष्टीकरण मांगा
Bahraich News - बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सरयू नहर के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कड़ा संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण मांगा। अधिशासी अभियंता जे.पी. वर्मा की स्थिति...

बहराइच, संवाददाता। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कल्पीपारा परिसर स्थित सरयू नहर के समस्त खण्ड कार्यालयों, सरयू ड्रेनेज खण्ड व अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई निर्माण मण्डल, बहराइच के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकतर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकतर अधिशासी अभियन्ता व अन्य अधिकारी कार्यालयों में उपस्थित नहीं मिले। सरयू ड्रेनेज खण्ड के अधिशासी अभियन्ता जे.पी. वर्मा के बारे में बताया गया कि फील्ड में हैं। जिस पर डीएम ने वीडियों कालिंग कर क्षेत्र में उनकी मौजूदगी की पुष्टि की। डीएम ने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और उपस्थिति कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। कार्यालयों की साफ-सफाई एवं अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि तीन दिन के अन्दर स्थिति में सुधार लाया जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।