सपा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर स्वाभिमान समारोह मनाया
Bahraich News - बहराइच में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले के स्वाभिमान-सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। पूर्व विधायक शब्बीर वाल्मीकि ने कहा कि इन महापुरुषों ने शोषित वर्ग के लिए आवाज़ उठाई। रमेश...

बहराइच। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एवं समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ, बहराइच के तत्वावधान में ग्राम पंचायत मंझाव में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर स्वाभिमान-सम्मान समारोह मनाया। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती श्रद्धा से मनाई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक शब्बीर वाल्मीकि ने कहा, बाबा साहब और ज्योतिबा फुले ने समाज के शोषित-वंचित तबके को आवाज़ दी। हमें इन दोनों महापुरुषों के आदर्शों को अपनी सोच और कार्यों में उतारना चाहिए। पूर्व विधायक रमेश गौतम ने कहा,महात्मा फुले और डॉ. अंबेडकर ने शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताया। संत कुमार पासी, जिलाध्यक्ष, समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ, पेशकार राव, जिलाध्यक्ष, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, रेखा राव, प्रदेश सचिव, समाजवादी महिला सभा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।