कन्हैया सहित 45 को लिया हिरासत में, पीआर बॉन्ड भरवाकर छोड़ा
राजापुर पुल पर यूथ कांग्रेस के मार्च के दौरान पुलिस ने कन्हैया सहित 45 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। सभी को कोतवाली थाने ले जाकर पीआर बॉंड भरवाकर छोड़ दिया गया। एसके पुरी थाने में इस मामले में...

राजापुर पुल पर यूथ कांग्रेस के निकाले गए मार्च के दौरान विरोध प्रर्दशन के मामले में पुलिस ने कन्हैया सहित 45 को हिरासत में ले लिया। सभी को वाहन में भरकर कोतवाली थाने ले जाया गया। वहां पीआर बॉन्ड भरवाकर सभी को छोड़ दिया गया। हालांकि, इस संबंध में एसके पुरी थाने में केस दर्ज की कार्रवाई की जा रही है। एसके पुरी थानेदार प्रभात कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट की ओर से आवेदन मिलने पर पुलिस केस दर्ज करेगी। मालूम हो कि शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रस्तावित मार्च को बैरिकेडिंग कर राजापुर पुल के समीप रोक दिया गया था। मार्च रोके जाने पर कन्हैया सहित कार्यकर्ताओं ने वहां प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।