Muzaffarpur DM Orders Assessment of Crop Damage Due to Rainfall बारिश से फसलों को हुए नुकसान की डीएम ने मांगी रिपोर्ट, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur DM Orders Assessment of Crop Damage Due to Rainfall

बारिश से फसलों को हुए नुकसान की डीएम ने मांगी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बारिश के कारण रबी फसलों के नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया। कृषि विभाग को एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। जिले में हुई बारिश से मूंग और गेहूं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 11 April 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
बारिश से फसलों को हुए नुकसान की डीएम ने मांगी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गुरुवार को हुई बारिश के कारण रबी फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने और उसकी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को दिया। कृषि विभाग के अधिकारियों से डीएम ने एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। यह निर्देश उन्होंने समाहरणालय सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों संग हुई समीक्षा बैठक में दिया। बैठक में डीएम ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर किसानों के पंजीकरण की स्थिति की भी समीक्षा की।

जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के अलावा कृषि समन्वयकों और किसान सलाहकारों को आदेश दिया गया है। उनसे किसानों से बातचीत कर हुए नुकसान का आकलन करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि जिले में गुरुवार को करीब 8 एमएम की बारिश हुई। किसी प्रखंड में 10 एमएम तक की बारिश रिकॉर्ड की गई। कुछ में पांच से सात एमएम तक बारिश हुई। इस कारण जहां मूंग की खड़ी फसल को नुकसान होने की सूचना मिल रही है, वहीं कटनी के बाद खेतों में पड़े या खलिहानों तक पहुंच चुकी गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है। सर्वाधिक नुकसान जिले के पूर्वोत्तर हिस्से में होने की बात कही जा रही है। वास्तविक स्थिति की जानकारी रिपोर्ट आने पर ही मिल सकेगी।

किसानों के पंजीकरण की समीक्षा के दौरान डीएओ ने डीएम को बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के दो-दो राजस्व गांवों में 7 अप्रैल से पंजीकरण हो रहा है। अभी तक की सूची के अनुसार इस काम में जिला पूरे सूबे में पहले स्थान पर है। इसपर जिलाधिकारी ने संतोष जताया और कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं हल्का कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चत करते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।